सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत अंतर्गत सल्हेश मंदिर के समीप मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड नंबर 04 निवासी मनोज कुमार साह अपनी पत्नी हीरा देवी और अपने एक वर्षीय इकलौते पुत्र मिथलेश कुमार को डॉक्टर से दिखाने के लिए सुपौल जा रहे थे। इसी दौरान धरहरा सल्हेश मंदिर के समीप पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम बच्चा बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां हीरा देवी अपने बच्चे को याद कर बार-बार बेहोश हो जा रही थीं, जिन्हें परिजन सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं