सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए बीडीओ रचना भारतीय ने निरीक्षण अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घोघररिया, सिसौनी समेत कई पंचायतों का दौरा किया।
निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने उन लाभुकों को फटकार लगाई, जिन्होंने प्रथम किश्त प्राप्त करने के बावजूद अब तक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। उन्होंने ऐसे लाभुकों को अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो सफ़ेद नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ रचना भारतीय ने स्पष्ट किया कि बिना ठोस कारण के निर्माण कार्य में देरी करने वालों से दी गई राशि ब्याज सहित वसूल की जाएगी और आवश्यकतानुसार कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान संबंधित पंचायत सचिवों और अन्य पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से कार्य की मॉनिटरिंग करें और लाभुकों को योजना की शर्तों से अवगत कराते रहें।
कोई टिप्पणी नहीं