Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल मारवाड़ी गणगौर पूजा समिति ने आठ महिलाओं को किया सम्मानित



जोगबनी। नेपाल मारवाड़ी गणगौर पूजा समिति विराटनगर द्वारा आयोजित 38वें गणगौर पूजा महोत्सव के अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही आठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें छह महिलाएं मारवाड़ी समुदाय से थीं, जबकि दो महिलाएं गैर-मारवाड़ी समाज से चयनित की गईं।

सम्मानित महिलाओं में मारवाड़ी समुदाय से श्वेता अटल, वंदना अटल, दीक्षा धाडेवा, सीए मिनाक्षी तापड़िया, डॉ. वंदना जैन और निशा अटल शामिल थीं। वहीं, गैर-मारवाड़ी समुदाय से योग प्रशिक्षक ज्ञानु न्यौपाने बोगटी और सुधा पौडेल को सम्मानित किया गया।

समारोह में कोशी प्रदेश के प्रदेश प्रमुख (राज्यपाल) पर्शुराम खापुङ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल मारवाड़ी गणगौर पूजा समिति, विराटनगर की अध्यक्ष और महिला उद्यमी ललिता जाजु ने की। समिति के निवर्तमान अध्यक्ष, उद्योगपति नंदकिशोर राठी और संस्थापक अध्यक्ष मुलचंद तापड़िया ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

सम्मान समारोह के दौरान सभी आठों महिलाओं को सम्मान-पत्र प्रदान कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई। इस अवसर पर ललिता जाजु ने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित करना समिति का मुख्य उद्देश्य है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीहरि सत्संग समिति नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भिखमचंद सरल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना की। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और समुदाय के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं