Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : केएन डिग्री कॉलेज में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


सुपौल। राघोपुर प्रखंड स्थित केएन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने की। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण की कमी बच्चों में कई गंभीर बीमारियों का कारण बनती है। अगर जच्चा और बच्चा दोनों को समय पर उचित पोषण मिले, तो भारत में कुपोषण की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।

प्रो. विपिन कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार पोषण के क्षेत्र में कई प्रभावी कदम उठा रही है, लेकिन जनजागरूकता की अभी भी अत्यधिक आवश्यकता है। नोडल पदाधिकारी प्रो. रामकुमार कर्ण ने जानकारी दी कि एनएसएस के माध्यम से कई स्थानों पर पोषण जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।

कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. रामलखन प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम एक पखवाड़े तक चलेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पोषण से संबंधित जागरूकता और गतिविधियों को मूर्त रूप दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं