Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : दसलाख चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर से निकली झांकी, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

  •  निर्मली में चैती नवरात्र पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगर हुआ भक्तिमय



सुपौल। चैती नवरात्र के अवसर पर रविवार को निर्मली शहर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में रंगा नजर आया। दसलाख चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर से एक भव्य झांकी सह शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए।

शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर मेन रोड, कबीर चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, गांधी चौक और पुरानी सिनेमा रोड होते हुए नगर भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर पहुंची। झांकी में घोड़े पर सवार कन्या और धार्मिक प्रतीकों की झलक ने लोगों को आकर्षित किया। वहीं भगवा रंग में रंगे युवा डीजे की धुन पर झूमते नजर आए, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।

शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। मौके पर निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह कुमार, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, एसआई विकास कुमार सहित दर्जनों पुलिस जवान तैनात रहे।

शोभायात्रा में गौतम शेखर, दिवेश सिंह, चंदन गुप्ता, आलोक साह, तरुण जैन, सूरज कुमार साह, अमित साह, नीतीश कामत, कन्हैया कृष्णा सहित बड़ी संख्या में युवा और श्रद्धालु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं