सुपौल। संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर कांग्रेस को सक्रिय करने के उद्देश्य से रविवार को कोसी डाक बंगला परिसर, पिपरा में पुराने एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश विश्वास ने की।
बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के अनुसार पिपरा प्रखंड के 16 पंचायतों को चार भागों में विभाजित कर चार मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई।
नए मंडल अध्यक्षों में नितेश कुमार, विनोद चौधरी, मोहम्मद आलिम एवं मोहम्मद कमरुद्दीन का चयन किया गया। इनकी नियुक्ति से पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई।
इस अवसर पर "घर-घर झंडा" अभियान को लेकर भी चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
बैठक में सूर्य नारायण यादव, सुशील झा, राजेंद्र मंडल, शांति भूषण, मोहम्मद नौशाद, अनिल कुमार, राम भगवान, सुरेंद्र ठाकुर, प्रमोद झा, मोहम्मद जिब्राइल, महादेव सदा, जवाहर खिरहर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं