सुपौल। एनएच 27 पर भपटियाही हाई स्कूल के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब हरियाणा से सिलीगुड़ी जा रही राजलक्ष्मी हमसफर ट्रेवल्स की एक बस के पीछे का बायां साइड के दो टायर अचानक चलती बस से खुल गए। घटना के समय बस में करीब 55 यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि बस के चालक हरदीप सिंह की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक ने बताया कि बस (नंबर बीआर 06 पीएफ-7243) हरियाणा से सिलीगुड़ी के लिए रिजर्व में जा रही थी। टायर खुलने के कारण बस करीब 50 फीट तक घिसटती चली गई, लेकिन समय रहते बस को नियंत्रित कर रोक लिया गया।
बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। टायर को बदलने के बाद बस को पुनः सिलीगुड़ी के लिए रवाना किया गया। इस घटना ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को कुछ समय के लिए दहशत में डाल दिया, लेकिन चालक की तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं