- आदिवासी आवासीय हाई स्कूल की जमीन पर निर्माण का लगाया आरोप, डीएम से की जांच की मांग
सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत अंतर्गत हरिनहा वार्ड नंबर-09 में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन को लेकर विवाद गहरा गया है। गुरुवार को आदिवासी समुदाय के लोगों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यस्थल के समीप जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।
विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, वह आदिवासी आवासीय हाई स्कूल हरिनहा की 5 एकड़ 14 डिसमिल जमीन है। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि दो दशक पहले इसी जमीन पर स्कूल संचालित था, लेकिन उचित देखरेख के अभाव में विद्यालय बंद हो गया।
ग्रामीणों ने पंचायत जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालय की जमीन को पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित कर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया, जो पूरी तरह से गलत और नीति के खिलाफ है। उन्होंने अंचल कार्यालय द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की भी वैधता पर सवाल खड़ा किया और उसकी जांच की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने सुपौल के जिलाधिकारी समेत संबंधित विभागीय अधिकारियों से इस पूरे मामले की अविलंब जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। विवाद के चलते निर्माण कार्य ठप पड़ गया है और क्षेत्र में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं