सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी मिथिलांचल दौरे और मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के विदेश्वर स्थान में 24 अप्रैल को होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने को लेकर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने की।
बैठक में प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि जनसभा के माध्यम से क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें मिल सकती हैं, इसलिए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
विधायक ने जोर देते हुए कहा कि सभी जदयू कार्यकर्ता संगठनात्मक मजबूती और अनुशासन के साथ विदेश्वर स्थान पहुंचें और जनसभा में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क कर लोगों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
बैठक में मनोज यादव, सूर्य नारायण मेहता, सत्यनारायण मेहता, देवनारायण यादव, शंभू प्रसाद सिंह, सुभाष कामत, वीरेंद्र मंडल, ज्ञानदेव मेहता, श्यामसुंदर शर्मा, प्रभास कुमार पौरव, रामदेव शर्मा, प्रयाग लाल शर्मा, विजय सिंह, बेचन मंडल, रामचंद्र मंडल, उमेश मंडल, मोहन झा, अजय यादव, लीलकांत प्रसाद, रामचंद्र राम, गुदर राम, लखन मंडल समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं