सुपौल। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रतापगंज थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों, सशस्त्र बलों एवं पुलिस कर्मियों के साथ पूरे थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस दल सरकारी वाहनों और मोटरसाइकिलों के माध्यम से क्षेत्र में गश्त करते नजर आए। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रामनवमी के मौके पर किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित डीजे नहीं बजने दिया जाएगा। इसको लेकर डीजे संचालकों से पूर्व में ही बंध पत्र भरवाया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि रविवार को अपराह्न 1:00 बजे बाजार स्थित राम जानकी मंदिर से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न पंचायत मार्गों से होते हुए मां दुर्गा मंदिर परिसर में जाकर समाप्त होगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन की नजर असामाजिक तत्वों और शराब बिक्री जैसी गतिविधियों पर भी बनी हुई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि पर्व को शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं। साथ ही किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।
प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं