सुपौल। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार देर शाम त्रिवेणीगंज थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अभिनव भारती ने की, जबकि थानाध्यक्ष रामसेवक रावत सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था एवं प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को शांति, आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट से बचें। पुलिस की नजर असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा के मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई।
बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि रामनवमी जैसे पावन पर्व को सभी को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताई।
बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमालुद्दीन खान, अश्विनी कुमार डब्लू, दीप नारायण यादव, सनाउल्लाह, मोहम्मद जब्बार, भोला चौधरी, बोधि यादव, कुमोद गुप्ता, रंजन सिन्हा समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं