सुपौल। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कौशिकी भवन के सभागार में बुधवार को भारत-नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की। बैठक से पूर्व नेपाल से आए पदाधिकारियों को कोसी आईबी का भ्रमण कराया गया। कौशिकी भवन में प्रवेश के दौरान सुनसरी (नेपाल) के जिलाध्यक्ष सीडीओ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा को एसएसबी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
बैठक की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ की गई, जिसके पश्चात भारतीय पदाधिकारियों की ओर से नेपाली प्रतिनिधियों को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बैठक में अवैध शराब की तस्करी जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई और दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर समन्वय बढ़ाने पर सहमति जताई।
डीएम कौशल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक बेटी-रोटी का संबंध है और इस पारंपरिक रिश्ते को और मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह समन्वय बैठक हर तीन महीने पर आयोजित होती है, और अप्रैल माह में इसका विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह कोसी तटबंध की सुरक्षा और चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ा होता है।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024-25 में हुई बैठक के बाद नेपाल प्रशासन का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा, जिसके परिणामस्वरूप 2024 में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका। इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया गया। बॉर्डर को सील करने और थाना तथा सब-डिवीजन स्तर पर मासिक बैठक जारी रखने की बात दोहराई गई।
कोई टिप्पणी नहीं