Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतापगंज में एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित



सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के पारख धर्मशाला में शुक्रवार को त्रिवेणीगंज विधानसभा के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार भिंडवार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, और पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरिनंदन भिंडवार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

मंच से संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मजबूत करने के लिए यह बैठक अहम है। सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे एकजुट होकर संगठन को सशक्त बनाएं और पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। यही भाजपा का लक्ष्य है।

कार्यक्रम का संचालन चन्द्रगुप्त मंडल ने किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भूषण दिवाकर, सिकंदर सरदार, विजय कुमार विजय, बैद्यनाथ महेता, शम्भू कुमार सुमन, मोहन कुमार सिंह, अनिलचंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, राजकुमार रमन, मंजू देवी, चन्द्रकला देवी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं