सुपौल। रामनवमी पर्व के मद्देनजर गुरुवार को कुनौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष ए.के. राम ने की। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी थानाध्यक्ष ए.के. राम ने कहा कि रामनवमी का पर्व आपसी भाईचारे, प्रेम और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें और प्रशासन को पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने की जरूरत है और ऐसे मामलों में पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का संकल्प लिया और प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया। मौके पर मुखिया अनिता देवी, सीताराम मुखिया, मनोज मेहता, हरेराम मेहता, जिबछ मेहता, पवन मंडल सहित कई गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और थाना स्टाफ मौजूद थे। पुलिस प्रशासन ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वे पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं