सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर केंद्र और राज्य सरकार से युवाओं के भविष्य को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के सभी युवाओं को समुचित रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए।
राज्यपाल के नाम एक विज्ञप्ति के माध्यम से लक्ष्मण झा ने स्पष्ट किया कि बिहार में डोमिसाइल (स्थानीय निवासी) कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि अन्य प्रदेशों के लोगों को बिहार में रोजगार देने की प्रक्रिया पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को पहले रोजगार मिलना चाहिए और यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
प्रेस वार्ता में लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि यदि बिहार में कांग्रेस या कांग्रेस गठबंधन (INDIA गठबंधन) की सरकार बनती है, तो युवाओं को भरपूर रोजगार दिया जाएगा। साथ ही जब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक बेरोजगारी भत्ता सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस मुद्दे को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाए। लक्ष्मण झा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर राज्य के बंद पड़े उद्योगों को पुनः चालू किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन पर लगाम लगेगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र और राज्य सरकार जल्द ही इन मांगों पर विचार नहीं करती है, तो एक "चिंतन सभा" का आयोजन कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य की चिंता हम सभी को करनी चाहिए। यह सरकार का कर्तव्य है कि वह युवाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य प्रदान करे।
कोई टिप्पणी नहीं