Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : भीषण अगलगी में डेढ़ सौ से अधिक घर जलकर खाक, लाखों की क्षति

  • विशनपुर दौलत पंचायत के वार्ड 6 और 7 में मची तबाही, राहत कार्य जारी


सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर दौलत पंचायत के वार्ड संख्या 6 और 7 में गुरुवार की संध्या भीषण अगलगी की घटना में डेढ़ सौ से अधिक घर जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आकर करीब 50 से अधिक बकरियों की मौत हो गई, वहीं घरों में रखे अनाज, फर्नीचर, कपड़े, कागजात व नकदी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग शाम करीब 5 बजे स्थानीय नुनू लाल शर्मा के घर से शुरू हुई, जिसे शॉर्ट सर्किट का नतीजा बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सैकड़ों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन देर से पहुंचने और आग की तीव्रता अधिक होने के कारण उसे काबू में लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि भूपेंद्र मेहता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ भी बचाने में असमर्थ रहे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बेघर हुए लोगों के लिए अविलंब राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

इधर, घटनास्थल पर पहुंची सीओ रश्मि प्रिया और थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। सीओ ने बताया कि राहत कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं और अंचल प्रशासन द्वारा तत्काल राहत शिविर की व्यवस्था की जा रही है, जिससे पीड़ितों को अस्थायी आवास, भोजन और अन्य आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जा सके।

रात हो जाने के कारण अभी तक जल चुके घरों की सटीक संख्या का आंकलन नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान है कि इस अगलगी में भारी पैमाने पर जन-धन की क्षति हुई है। प्रशासन द्वारा अग्निकांड की पूरी जांच कर आवश्यक सहायता राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



कोई टिप्पणी नहीं