सुपौल। अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में शनिवार को आईक्यूएसी (IQAC) के तत्वावधान में "छात्रों के लिए भौतिकी को कैसे आसान बनाएं" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव, शासी निकाय के सचिव श्री कपलेश्वर यादव एवं शिक्षाविद सदस्य श्री जितेंद्र कुमार अरविंद के संरक्षण में तथा भौतिकी विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सुदीत नारायण यादव की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अशोक कुमार ने किया।
कार्यशाला में वक्ताओं और विद्यार्थियों ने विचार साझा करते हुए बताया कि भौतिकी को आसान बनाने के लिए गणितीय समझ, समूह अध्ययन, नियमित अभ्यास, नोट्स निर्माण, स्वपरीक्षण और व्यावहारिक प्रयोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही, विषय की गहराई को समझने के लिए दृश्यात्मक चित्रण, नियमित कक्षा उपस्थिति और योग्य शिक्षकों से मार्गदर्शन लेना जरूरी बताया गया।
इस अवसर पर प्रो. अरुण कुमार, प्रो. चंद्र किशोर यादव, डॉ. सदानंद यादव, प्रो. विद्यानंद यादव, प्रो. नवल किशोर दास, श्री विनोद कुमार झा, रोशन कुमार, निशांत कुमार, रंजीत सिंह, आकांक्षा, शिल्पी ज्योति, लवली कुमारी, नंदनी कुमारी, दिव्या कुमारी, गुंजन कुमारी, सरिता कुमारी, चुनचुन कुमारी, रविशंकर कुमार, नितीश कुमार, सोनू कुमार, ज्योति कुमारी, चंदा कुमारी समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं