- जिला वासियों में हर्ष, दी बधाई
सुपौल। जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शांति भूषण को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए) बिहार का अस्टिटेंट सेक्रेटरी बनाया गया है। इसे लेकर आईएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ ए.के. यादव एवं राज्य सचिव डॉ एस. के. द्वारा पत्र जारी किया गया है। जिसमें सुपौल जिला मुख्यालय निवासी डॉ शांति भूषण के अस्टिटेंट सेक्रेटरी बिहार के पद पर सर्वसम्मति से चयन की घोषणा की गई है।
अध्यक्ष एवं सचिव ने डॉ शांति भूषण के उक्त पद पर चयन से बिहार आईएमए संगठन को और भी मजबूती मिलने की बात कही है। साथ ही संगठन के विस्तार, सदस्यों की संख्या वृद्धि एवं आईएमए के कार्यों को कुशलतापूर्वक संचालित करने हेतु शुभकामनाएं भी दी है।
डॉ शांति भूषण के आईएमए बिहार के असिस्टेंट सेक्रेटरी चुने जाने से सुपौल जिला वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालों में डा कन्हैया प्रसाद सिंह, डा अभिषेक, डा संतोष झा, डा शुभ्रांशु शेखर, डा मयूरी कुमारी, रेडक्रास सचिव रामकुमार चौधरी, पूर्व सचिव सह वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र कुमार अमर, अंबेडकर संस्थान के फाउंडर अध्यक्ष गोविंद पासवान, दयानंद ठाकुर, अभय तिवारी, चंद्र शेखर चौधरी, खुर्शीद आलम आदि शामिल हैं।
गौरतलब है कि डॉ शांति भूषण आईएमए से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। कोविड काल में भी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा कर मिशाल पेश किया था । वर्तमान में वे सुपौल जिला आईएमए के अध्यक्ष के रुप में कार्यरत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं