सुपौल। क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार की रात छातापुर विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के पलायन की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जताई है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इसे अत्यंत दुःखद और चिंताजनक बताया।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बंगाल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अब सरकार चलाना संभव नहीं रह गया है। जिस तरह से वहां हिन्दू समुदाय के लोग परेशान हो रहे हैं, वह स्थिति पाकिस्तान और बांग्लादेश की याद दिलाती है।
उन्होंने कहा कि जब भारत का विभाजन हुआ था, तब पाकिस्तान में 24% हिन्दू थे, जो अब घटकर मात्र 1% रह गए हैं। इसी तरह का हाल अब पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है, जहां से हिन्दू पलायन कर रहे हैं। यह अत्यंत गंभीर और चिंताजनक बात है।
नीरज सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अब होश में आना चाहिए, नहीं तो देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की जनता अपील कर रही है कि बंगाल में कठोर कार्रवाई की जाए ताकि वहां की स्थिति सामान्य हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं