सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत तेकुना पंचायत के बजरंगबली चौक स्थित नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, वहीं शनिवार को पूरे पंचायत क्षेत्र में नगर भ्रमण निकाला गया।
गाजे-बाजे, ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल के साथ निकाले गए इस भ्रमण में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धापूर्वक शामिल हुए। पूरे आयोजन का माहौल 'हर हर महादेव', 'जय श्रीराम', 'जय हनुमान' के जयघोष से भक्तिमय हो गया।
यह धार्मिक यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पंचायत के विभिन्न वार्डों व मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। पूजा-अनुष्ठान का नेतृत्व पंडित संजय झा ने किया।
ग्रामवासियों ने बताया कि यह मंदिर वर्षों से ग्रामीण आस्था का केंद्र रहा है, जिसका नवनिर्माण कार्य स्थानीय जनसहयोग से पूर्ण किया गया है। मंदिर में स्थापित की जाने वाली 3.5 फीट ऊंची संगमरमर की बजरंगबली प्रतिमा विशेष रूप से राजस्थान से मंगाई गई है।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, शनिवार को नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जबकि रविवार को मूर्ति स्थापना के साथ रामायण पाठ और 24 घंटे का अष्टयाम कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं