सुपौल। हरिप्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में बुधवार को 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. बबलू अधिकारी, डॉ. अवधकिशोर सिंह, छात्रावास अधीक्षक राजीव कुमार, रिषि झा सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में वीर कुंवर सिंह के जीवन और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबू कुंवर सिंह न केवल अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले योद्धा थे, बल्कि एक कुशल सेना नायक भी थे। 80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने युद्ध क्षेत्र में अद्वितीय वीरता का परिचय दिया और अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाइयों में विजय प्राप्त की। इस आयोजन में छात्रों की उत्साहजनक भागीदारी रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवाओं में आज भी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और प्रेरणा बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं