- 500 में 443 अंक लाकर बनीं विद्यालय की टॉपर, मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत प्लस टू पब्लिक उच्च विद्यालय, प्रतापगंज की छात्रा सृष्टि कुमारी ने वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वर्ग 09 की छात्रा सृष्टि ने कुल 500 अंकों में से 443 अंक अर्जित कर न सिर्फ विद्यालय, बल्कि प्रखंड और अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अजय कुमार यादव ने बताया कि सृष्टि कुमारी खंड ‘डी’ की छात्रा है और उसका अनुशासन व नियमितता उसे अन्य छात्रों से अलग बनाता है। वर्ग शिक्षक अमर प्रकाश ने बताया कि सृष्टि की माता श्रीमती रंजीता कुमारी आंगनबाड़ी सेविका हैं, जबकि पिता अमरेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ चुलबुल मध्य विद्यालय तेकुना में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।
सृष्टि ने मातृभाषा में 93, द्वितीय भारतीय भाषा में 87, गणित में 92, विज्ञान में 84, सामाजिक विज्ञान में 87 तथा अंग्रेजी में 48 अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी को छोड़ अन्य सभी विषयों में उसने शानदार अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में वार्षिक परीक्षा परिणाम प्रकाशन समारोह के अवसर पर एक भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था। कार्यक्रम में सुमरीत कन्या मॉडल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण देव रजक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने विद्यालय की ओर से सृष्टि कुमारी को पुरस्कार प्रदान किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उसकी इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदार और मित्रों में खुशी की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं