सुपौल। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राघोपुर पंचायत, सिमराही नगर पंचायत, देवीपुर पंचायत एवं राघोपुर स्थित राजद कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी मधु यादव ने की, जबकि संचालन छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष बाबू कल्याण ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर दलितों, पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किया। उनके द्वारा रचित संविधान आज देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार और सम्मान प्रदान करता है। बाबा साहेब ने शिक्षा, समानता और संगठन का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में राजद नगर अध्यक्ष सलीमा खातुन, प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सादा, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी, हेमकांत कुमार, मो. जियाउद्दीन, ललटू कुमार, राजेंद्र यादव, उमेश यादव, निर्मल यादव, कवीन्द्र प्रताप, मनोज साह, उपेंद्र दास, भोला दास, मो. मोसिम, विकास सादा सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं