Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : : तेज रफ्तार सफारी की चपेट में आए दो बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर



सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमनमा कैंप के पास एनएच-327ए पर रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान वेलाटेढ़ा सिसौनी गांव निवासी करीब 50 वर्षीय मो. अली के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक 25 वर्षीय मो. सुभान है, जिसे इलाज के लिए सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल नेमनमा से पंचायत कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सुपौल की ओर जा रही सफारी गाड़ी ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मो. अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त सफारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, सौभाग्यवश वाहन में सवार सभी लोग पहले ही सुरक्षित निकलकर भाग चुके थे। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी।

किशनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद कुछ समय के लिए एनएच-327ए पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में पुलिस द्वारा समझाइश के बाद बहाल कर दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं