Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्टार्टअप और उद्यमिता पर आउटरीच प्रोग्राम आयोजित, छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

 


सुपौल। अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), सुपौल में एक दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम एवं आइडिएशन चैलेंज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, उद्यमिता तथा बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की जानकारी देना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य शक्ति कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप और उद्यमिता की मूल अवधारणाओं से अवगत कराया। इसके पश्चात स्टार्टअप फैकल्टी इंचार्ज प्रो. शादाब आजम सिद्दीकी ने बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की विस्तृत जानकारी साझा की, जिससे विद्यार्थियों को उद्यमिता के नए अवसरों की गहराई से समझ मिली।

कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे युवाओं में स्टार्टअप के प्रति उत्साह और जागरूकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि "स्टार्टअप और नवाचार ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम हैं और बिहार सरकार की यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित कर रही है।"

इस अवसर पर बृजमोहन कुमार, अरुण कुमार, आलोक शेखर, संतोष कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, आशुतोष पांडे, विपिन पाठक, प्राण मोहन, मनीष, कृष्ण मुरारी, सुमित, कांति समेत कई शिक्षक एवं संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के सफल संचालन में छात्र प्रतिनिधि निशांत, आयुष एवं रोहित की सराहनीय भूमिका रही। उनकी सक्रिय सहभागिता ने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाया।


कोई टिप्पणी नहीं