सुपौल। चैत्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्री हनुमान जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस पावन अवसर पर 51 श्रीहनुमान भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष हनुमान चालीसा एवं 11 विजय महामंत्र का पाठ किया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण एक जलती माचिस से अधिकतम दीप जलाओ प्रतियोगिता रही। जिसमें भक्तों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अरुण चौधरी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में नीता कुमारी, हिमानी जायसवाल, रुबी जायसवाल, अर्चना देवी, नीलम देवी, सुनीता देवी समेत कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें नीता देवी और हिमानी जायसवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्हें रामनामी पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद नलिन जायसवाल ने कहा कि लोग अक्सर अनजाने में इसे हनुमान जयंती कह देते हैं, जबकि हनुमान जी अजर-अमर हैं, अतः उन्हें जन्मोत्सव कहना अधिक उचित है। इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह, दामोदर अग्रवाल, पुजारी अशोक कुमार झा, सपना जायसवाल, सोनल मोहनका, पार्वती देवी, योगेन्द्र साह, राजेश मोहनका, चंदन कुमार चौधरी, लाल चौधरी, डेजी कुमारी, रेणु कुमारी, मंजु देवी, अर्पना देवी, रमण शरण दास, अजय कुमार यादव, अशोक कुमार शर्मा, रंधीर चौधरी, लक्ष्मी देवी, तुषार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं