सुपौल। जिला कांग्रेस कार्यालय के बैनर तले बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण प्रसाद गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेशन चौक पहुंचे और वहाँ पुतला दहन कर नारेबाजी की। मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। श्री राज नारायण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि, "मोदी सरकार लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।" उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और घृणित बताया। उन्होंने मांग की कि इस कार्रवाई को अविलंब वापस लिया जाए।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मिन्नत रहमानी, कुमार अनुपम, जयप्रकाश चौधरी, नरेश कुमार मिश्रा, सुभाष प्रसाद सिंह, चुनचुन कुमार, अनोख सिंह, पंकज मिश्रा, अब्दुल कैश, जितेंद्र झा, पीताम्बर पाठक, संजीव सिंह, अभय तिवारी, सोनू आजाद, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मो. सगीर, लक्ष्मी सरदार, सूर्य नारायण चौधरी, प्रमोद यादव, साकिब इकबाल, मो. बदरुद्दीन, धीरेंद्र यादव, कृष्ण मोहन झा, लक्ष्मण झा, प्रेमनाथ झा, दिवाकर कुमार, राजा कुमार, रौनक कुमार, मो. सज्जाद, मो. मेहदी, मो. सरफराज, मिन्नतउल्लाह अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ, लेकिन कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि विपक्षी नेताओं पर हो रही कार्रवाई नहीं रुकी तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं