सुपौल। वीरपुर नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 स्थित महादलित टोला में बुधवार को 24 घंटे के अष्टयाम के पावन अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और श्रद्धालु भी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ शामिल हुए।
कलश यात्रा की शुरुआत महादलित टोला स्थित मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। इसके बाद श्रद्धालु पारंपरिक गाजे-बाजे और भक्ति गीतों की मधुर धुनों के बीच कलश लेकर हहिया धार तक पहुँचे, जहाँ से महिलाओं और युवतियों ने कलश में पवित्र जल भरकर मंदिर परिसर में स्थापित किया।
पूरे आयोजन के दौरान क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल और धार्मिक उत्साह देखने को मिला। यह आयोजन न केवल लोगों की आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और धार्मिक एकता का संदेश भी देता रहा। कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता ने इसे और अधिक भव्य और सफल बना दिया।
कोई टिप्पणी नहीं