सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली महीपट्टी के 42 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया। मुरली पंचायत के पूर्व मुखिया बिजेंद्र प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण भूषण मंडल ने बताया कि इस परिभ्रमण यात्रा के तहत छात्र-छात्राओं को कोसी बैराज सहित कई शैक्षणिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, जिससे उनकी ज्ञानवृद्धि के साथ-साथ व्यवहारिक समझ भी विकसित हो सके।
मौके पर शिक्षक अमर कुमार, मनोज कुमार, मनोहर कुमार, अरविन्द कुमार, रूबी कुमारी, परमानंद यादव, नुनु कुमार झा सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की सुरक्षित और सफल यात्रा की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं