सुपौल। त्रिवेणीगंज पुलिस ने बुधवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद इस्माईल, जो नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 का निवासी है, कई महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि आरोपी कांड संख्या 456/24 में संलिप्त पाया गया था। पुलिस की छापेमारी में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं