Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : समदागढ़ दुर्गा मंदिर में चैती नवरात्र की सप्तमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब



सुपौल। चैती नवरात्र के सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत समदागढ़ स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने लगे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि की विधिवत पूजा की।

पूजा के दौरान मंदिर परिसर वेद मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो उठा। पंडित नीरज झा एवं पंडित मनीष झा के द्वारा कराए गए पूजन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि चैती नवरात्र के अवसर पर प्रतिदिन पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है।

समिति के अनुसार रामनवमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन होगा। इसके साथ ही 7 अप्रैल से तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई जाने-माने पहलवान भाग लेंगे। पंडित नीरज झा और मनीष झा ने बताया कि नवरात्रि की अष्टमी तिथि को आदि शक्ति मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाएगी। उनका स्वरूप पूर्णतः गौरवर्ण होने के कारण उन्हें ‘महागौरी’ कहा जाता है। इनकी आराधना से भक्तों को अलौकिक शक्तियों एवं सिद्धियों की प्राप्ति होती है। शनिवार को अष्टमी तिथि पर विशेष पूजा-अर्चना और कन्या पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं