Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तिलयुगा नदी पुल के पास तकनीकी खराबी से लहेरियासराय-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन घंटों फंसी, यात्रियों को झेलनी पड़ी भीषण गर्मी



सुपौल। लहेरियासराय-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन में बुधवार को अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन निर्मली स्टेशन से सुबह 8:44 बजे रवाना हुई थी, लेकिन कुछ ही दूरी पर तिलयुगा नदी के पुल के पास इंजन में पेंटोग्राफ और ओवरहेड वायर में गड़बड़ी आ गई, जिससे ट्रेन ट्रैक पर ही ठहर गई।

विद्युत आपूर्ति बाधित होते ही ट्रेन पूरी तरह से ठप हो गई और यात्रियों को घंटों धूप में फंसे रहना पड़ा। ट्रेन शाम 4:35 बजे तक उसी स्थान पर खड़ी रही। इस दौरान रेलवे की ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि अत्यधिक गर्मी के कारण पेंटोग्राफ में फॉल्ट आ गया था, जिससे ओएचई वायर भी प्रभावित हुआ। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम को समस्या का समाधान किया, जिसके बाद ट्रेन सहरसा के लिए रवाना हुई।

इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे सैकड़ों यात्री पानी की कमी और लू जैसी गर्मी से परेशान रहे। सहरसा जा रही रेखा देवी ने बताया कि करीब आठ घंटे तक ट्रेन रुकी रही और किसी भी प्रकार की राहत या मदद की व्यवस्था नहीं थी, जिससे महिलाएं और बच्चे खासे परेशान हुए।

इस तकनीकी खराबी का असर सिर्फ एक ट्रेन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर रेलखंड पर भी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों को भी तत्काल रोक दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं