Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पीएम मोदी के मधुबनी में स्वागत को लेकर एनडीए की हुई रणनीतिक बैठक, डिप्टी सीएम बोले- "बिहार की जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार को नकार चुकी है"



सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी आगमन को लेकर मंगलवार को शहनाई रिसोर्ट, सुपौल में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्रीगण व सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए। मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि भागलपुर की तुलना में मधुबनी की सभा तीन गुना भव्य होगी। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 10 जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान करते हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को पूरी तरह से नकार चुकी है। आने वाले चुनावों में एनडीए 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर इस राजनीति का अंत कर देगी।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश के लिए नरेंद्र मोदी और बिहार के लिए नीतीश कुमार जैसा नेतृत्व मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मधुबनी की सभा से ही चुनावी बिगुल बज जाएगा और हमें अपनी ताकत दिखानी होगी।

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि पीएम मोदी पहली बार मिथिलांचल में इतने बड़े मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वे कोसी और मिथिला को कई बड़ी सौगातें देंगे। उन्होंने कोसी-मैची परियोजना की स्वीकृति को विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।

बैठक में सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरूद्ध यादव, रामविलास कामत, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व उपसभापति हारूण रशीद, पूर्व विधायक लखन ठाकुर सहित जदयू और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं