सुपौल। रामनवमी पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार की शाम वीरपुर एवं भीमनगर में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस पदाधिकारी, जवान एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
वीरपुर में फ्लैग मार्च गोल चौक से शुरू होकर पुरानी बाजार, कारगिल चौक होते हुए थाना परिसर तक पहुंचा। इस दौरान थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल सहित सभी पुलिसकर्मी पैदल चलकर लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील करते नजर आए।
इसी क्रम में भीमनगर में भी फ्लैग मार्च सहरसा चौक से शुरू होकर एसएसबी कैंप तक निकाला गया। मार्च में भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च की जानकारी देते हुए एसडीएम नीरज कुमार एवं एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण, सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्द के साथ आयोजित हो, इसके लिए फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हुड़दंग न करें, नशा मुक्त रहकर पर्व का आनंद लें और किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें।
कोई टिप्पणी नहीं