Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम


सुपौल। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के पिलवाहा वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना विद्यानगर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर महादलित बस्ती के समीप हुई।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर त्रिवेणीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही वार्ड नंबर 3 निवासी सतीश कुमार (18 वर्ष), पिता प्रमोद साह के रूप में की गई है। सतीश अपनी बहन के घर जदिया थाना क्षेत्र के रजगांव वार्ड नंबर 3 में रहकर पढ़ाई करता था और शुक्रवार को विद्यानगर स्थित एक सीएसपी से दस हजार रुपये निकालकर लौट रहा था।

घटना में घायल युवकों की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बेलापट्टी निवासी लोटन कुमार (20 वर्ष), पिता हीरा झा और दीपक कुमार (22 वर्ष), पिता भिखेंद्र झा के रूप में हुई है। चश्मदीदों के अनुसार, अपाची बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में लहरिया अंदाज़ में बाइक चला रहे थे और दोनों नशे की हालत में थे।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और भावुक माहौल में घायल लोटन कुमार को रेफर किए जाने पर विरोध शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने एंबुलेंस को अस्पताल परिसर से बाहर नहीं जाने दिया और उसके आगे लेट गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई।

गुस्साए परिजनों ने बाद में मृतक के शव को अनुमंडलीय अस्पताल गेट के सामने एनएच-327ई पर रखकर सड़क जाम कर दिया, जिससे पिपरा-त्रिवेणीगंज मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, रंजीत कुमार, निधि गुप्ता और पीटीसी सन्नी कुमार द्वारा समझाने के बाद करीब दस मिनट में जाम हटाया गया।

इसके बाद जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं