Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी पर किया हमला



सुपौल। लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआरी पंचायत के गंगापट्टी में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां लूटपाट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान परसरमा गांव निवासी मोहम्मद जहांगीर (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जहांगीर परसरमा गांव में मकान की छत ढलाई का कार्य कर 28 हजार रुपये लेकर अपने घर गंगापट्टी वार्ड नंबर 14 लौट रहे थे। इसी दौरान गैस गोदाम के पास बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही लौकहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेजा गया। थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

मृतक मोहम्मद जहांगीर अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके चार बेटे और एक बेटी हैं। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजन गहरे सदमे में हैं।यह घटना क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना रही है, वहीं लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक शैशव यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की त्वरित जांच व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं