Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मंत्री ने लगाया जनता दरबार, लोगों की समस्याओं को सुना, दिया समाधान का आश्वासन


सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कोसी आईबी में क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री नीरज कुमार सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया। दरबार में पहुंचे फरियादियों ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं, जिन पर मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनता दरबार में बसंतपुर से आए लोगों ने मंत्री को बताया कि रजिस्ट्री के लिए पैसे लेने के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मध्य विद्यालय शालीवासा के शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यालय को लक्ष्यमेश्वर कुंवर हाईस्कूल में मर्ज किए जाने का विरोध किया। अभिभावकों ने मंत्री से कहा कि इससे बच्चों को करीब पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी, जो बच्चों की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से उचित नहीं है। मंत्री ने इस पर विचार कर उचित पहल करने की बात कही।

बसंतपुर से नौकरी के नाम पर ठगी का मामला भी मंत्री के सामने रखा गया। इस पर मंत्री ने डगमारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि मामले की गहराई से जांच कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। नगर क्षेत्र के मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों ने वीरपुर बस स्टैंड को उपयुक्त और सुगम स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की। पार्षदों ने कहा कि वर्तमान स्थल सुविधाजनक नहीं है और इससे आमजन को परेशानी होती है। मंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए नगर प्रशासन को स्थल चयन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मंत्री नीरज कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई और अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य पार्षद ने बताया कि वुडको और पूर्व के एक्सक्यूटिव इंजीनियर के कारण टेंडर प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे नगर पंचायत का विकास प्रभावित हुआ है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि किसी स्तर पर कोई बाधा आती है तो वे स्वयं पहल कर समाधान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं