सुपौल। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद पर एक बार फिर सुपौल सदर प्रखंड के करिहो निवासी राजेंद्र महतो को चयनित किया गया है। श्री महतो पूर्व में भी इस पद पर रह चुके हैं और संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
श्री महतो ने जानकारी दी कि हाल ही में पटना में प्रदेश कमेटी के पुनर्गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद गठित कमेटी की गजट सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें उन्हें पुनः प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर श्री महतो ने प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद चंद्रवंशी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, कैबिनेट मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और विधायक ललन सर्राफ के प्रति आभार प्रकट किया।
श्री महतो ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अतिपिछड़ा वर्ग का जदयू को भरपूर समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसके लिए वे पहले भी तन-मन से कार्य कर रहे थे और आगे भी पूरी निष्ठा के साथ करते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं