सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही बीडीओ कार्यालय वैश्य में गुरुवार को मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता निर्मली एसडीएम संजय कुमार ने की। बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम संजय कुमार ने सभी पार्टी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने दल के बीएलओ की सूची निर्वाचन कार्यालय में समय पर जमा करें। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। यदि सूची में किसी मृत व्यक्ति का नाम दर्ज है, तो उसकी जानकारी संबंधित बीएलओ को तुरंत दें ताकि उसका नाम हटाया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिन युवाओं की उम्र 17 वर्ष 9 महीना पूरी हो चुकी है, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएं। क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव तक उनकी उम्र 18 वर्ष हो जाएगी और वे मतदान के योग्य हो जाएंगे।
एसडीएम ने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं के नाम किसी कारणवश सूची में नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें जागरूक कर बीएलओ के माध्यम से उनका नाम जोड़वाया जाए। साथ ही उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक के दौरान कुछ पार्टी पदाधिकारियों ने मतदाता सूची में नाम डुप्लिकेट होने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने कहा कि संबंधित जानकारी बीएलओ को तुरंत दें, ताकि एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज न रहे।
बैठक में बीएलओ अच्युतानंद, नित्यानंद भार्गव, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, चंदन गुप्ता, राजद नेता मनोज यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, जन सुराज प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मेहता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं