सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर, परमानंदपुर, भगवानपुर और बनेलीपट्टी पंचायतों में मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जीविका परिवार के देखरेख में आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं और जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रचार रथ के माध्यम से की गई, जिसमें नीतीश सरकार की महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को 45 मिनट की वीडियो के जरिए दिखाया गया। वीडियो प्रस्तुति के बाद महिलाओं को अपना अनुभव साझा करने का अवसर दिया गया।
महिलाओं ने अपनी समस्याएं व मांगें खुलकर रखीं। कई जीविका दीदियों ने क्षेत्र में पटवन के लिए उपयुक्त सिंचाई व्यवस्था की मांग की, वहीं कुछ महिलाओं ने पंचायत स्तर पर विवाह भवन बनाए जाने की बात सरकार तक पहुँचाई।
कार्यक्रम में जीविका के सीसी अभिषेक आनंद ने बताया कि यह अभियान आगे भी विभिन्न पंचायतों में चलाया जाएगा, ताकि सरकार की महिलाओं के लिए की गई उपलब्धियों की जानकारी गाँव-गाँव तक पहुँच सके। यह संवाद कार्यक्रम महिलाओं को न केवल जागरूक बना रहा है, बल्कि उन्हें अपनी बात सरकार तक पहुँचाने का सीधा मंच भी दे रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं