Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का हुआ उद्घाटन, लोगों को मिलेगी सहूलियत



सुपौल। बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने बुधवार को वीरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक  शैशव यादव, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, जिला अवर निबंधक अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंत्री रत्नेश सादा ने उद्घाटन के बाद कार्यालय के सभी कक्षों का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि नए कार्यालय में पहले ही दिन दो निबंधन की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान वीरपुर में निबंधन कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की थी, जिसे 16 दिनों के भीतर विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद साकार किया गया है।

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसका मंच संचालन डीडीसी सुधीर कुमार ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने दोनों मंत्रियों को पौधारोपण कर सम्मानित किया। वहीं, एसडीएम नीरज कुमार और सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।

इस मौके पर नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद श्री राघवेंद्र झा समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और वीरपुर अनुमंडल के आमजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया।




कोई टिप्पणी नहीं