सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना क्षेत्र के कमलपुर चौधरी ढाल पर गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सड़क किनारे बने यात्री शेड में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, साथ ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दो घायलों को निर्मली अनुमंडल अस्पताल भिजवाया, जबकि अन्य दो घायलों को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
घायलों में मो. नसरुल्ला (21), पिता - मो. अकबर, वार्ड नं. 4, थाना - डगमारा, मो. हबीबुल्लाह (21), पिता - मो. तैयब, वार्ड नं. 4, थाना - डगमारा, सुरेंद्र मेहता (35), पिता - रामफल मेहता, ग्राम - रतनपुरा, वार्ड नं. 6, थाना - रतनपुरा व जगत कुमार (17) शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवक निर्मली से कुनौली की ओर जा रहे थे, वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक कमलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे थे। चौधरी ढाल के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे चारों लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि चौधरी ढाल पर नीचे से मुख्य बांध को जोड़ने वाली सड़क पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे इस मार्ग पर वाहनों को देख पाना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि यह स्थान दुर्घटना-प्रवण होता जा रहा है और प्रशासन को इस पर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं