सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत में शनिवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब सिमराही बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहे एक दवा व्यवसायी को अपराधियों ने लूट के इरादे से गोली मार दी। घटना में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से एक अपराधी को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।
घटना की जानकारी के अनुसार, डुमरी पंचायत निवासी 35 वर्षीय चंदन कुमार अपने भाई चिंटू कुमार के साथ रात करीब 11 बजे सिमराही बाजार स्थित अपनी दवा दुकान बंद कर धरहरा मार्ग होते हुए घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के पास एक चिमनी के समीप घात लगाए तीन बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट की कोशिश करने लगे।
चंदन कुमार द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए चंदन शोर मचाते हुए भागे, लेकिन अपराधियों ने पीछा करते हुए घर के समीप ही उन पर गोली चला दी। दो गोलियां चंदन के पेट और कमर में जा लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोली की आवाज और शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल चंदन को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा और उसे राघोपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलने पर राघोपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी है, वहीं फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं