सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत अंतर्गत भगता टोला के समीप मंगलवार सुबह एनएच-27 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी विनोद कुमार शर्मा का पुत्र सुशील कुमार सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान प्रतापगंज की ओर से तेज गति में आ रही एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्चा सड़क पर ही घायल अवस्था में गिर पड़ा।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बच्चे को राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इस मामले को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रक व चालक की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-27 पर तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन पर चिंता जताते हुए प्रशासन से ठोस सुरक्षा उपाय की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं