Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, डीएम ने युवाओं को दी नशे से दूर रहने की सलाह


सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल के सहयोग से ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत आयोजित की गई।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं बिहार राज्य के समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने नशे के विभिन्न प्रकार, उसकी पहचान और नशा करने वाले लोगों की मदद करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि नशे की लत कैसे धीरे-धीरे व्यक्ति के जीवन और समाज को प्रभावित करती है और इससे बचाव के लिए किस प्रकार सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए समाज पर नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और विशेष रूप से उपस्थित युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और इसके खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाएं।

ADSS सुपौल की ओर से यह जानकारी दी गई कि जिले के युवा मास्टर वॉलंटियर बनकर ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ में भाग ले सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यशाला में सहायक निदेशक बाल संरक्षण पदाधिकारी दिवेश शर्मा, सहायक निदेशक आलोक कुमार, तकनीकी सहायक विवेक कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना रहा, जिसे लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं