सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा पुलिस ने मद्य निषेध कानून के तहत सख्ती दिखाते हुए तीन अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार युवकों की पहचान सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन लोगों के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता - दिलीप मंडल, निवासी भपटियाही, परमानंद मंडल (उम्र 34 वर्ष), पिता - नारायण मंडल, निवासी भपटियाही, आज़ाद कुमार, पिता - रामकुमार मंडल, निवासी भपटियाही शामिल हैं।
थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह ने जानकारी दी कि तीनों के विरुद्ध क्रमशः कांड संख्या 18/25, 19/25, और 20/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेजा जा रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है।
कोई टिप्पणी नहीं