सुपौल। निर्मली अनुमंडल कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, बीडीओ आरुषि शर्मा, सीओ विजय प्रताप सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अवांछनीय गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने भी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
प्रशासन ने भ्रामक और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखने की बात कही। किसी भी समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों और दूसरे समुदाय से जुड़े नारे लगाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में मौजूद अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी समाज में सौहार्द बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
कोई टिप्पणी नहीं