सुपौल। क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस इस बार चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुपौल जिले में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न दस स्थलों पर किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका ने बताया कि आयोजन को व्यवस्थित रूप देने हेतु जिला उपाध्यक्ष उमाकांत साह, जिला मंत्री डॉ. संजय सिंह एवं प्रांत क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख मुकुल दास के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम की निगरानी की। प्रांत क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख मुकुल दास और प्रांत कार्यालय प्रमुख रामवतार मेहता ने राघोपुर प्रखंड के मनोहर छात्रावास क्रीड़ा केन्द्र में योगाभ्यास का आयोजन करवाया।
सुपौल नगर परिषद के एसीएमएस क्रीड़ा केन्द्र झखराही एवं मलहद क्रीड़ा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में हनुमानजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर श्री मोहनका ने कहा, कि हनुमान जी ब्रह्मांड के ऐसे अद्वितीय खिलाड़ी हैं जिनका कोई मुकाबला नहीं। सूर्य को फल समझकर ऊंची छलांग लगाना, सागर लांघना और संजीवनी पर्वत उठाना, ये सभी उदाहरण हमें प्रेरित करते हैं कि हम भी उनके जैसे ध्येयनिष्ठ, मजबूत, शक्तिशाली और राष्ट्रभक्त खिलाड़ी बनें।
कोई टिप्पणी नहीं