Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : बलभद्रपुर पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रहे सरकार भवन में बरती जा रही अनियमितता, ग्रामीणों ने किया विरोध



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बलभद्रपुर पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण में गंभीर अनियमितता की खबर सामने आई है। लगभग 2 करोड़ 86 लाख 29 हजार 476 रुपये की लागत से बन रहे इस भवन में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है।

गुरुवार को वार्ड नंबर 01 में निर्माणाधीन भवन स्थल पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि निर्माण कार्य में तय मानकों का उल्लंघन करते हुए लाल बालू की जगह सफेद बालू का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने आशंका जताई कि कमजोर निर्माण कार्य के चलते भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने इस मामले की जानकारी वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार को भी दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ सुजीत मिश्रा ने बताया कि सफेद बालू के उपयोग की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि तत्काल सफेद बालू को हटवाकर उसकी जगह मानक के अनुरूप लाल बालू गिरवाया गया है। साथ ही संबंधित संवेदक को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि आगे निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं