निर्मली। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पंचायत निर्मली स्थित मंदिर परिसर में गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। देर शाम हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आरती का नेतृत्व बनारस से पधारे पंडितों और वैदिक मित्रों द्वारा किया गया, जिन्होंने विधिपूर्वक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ गंगा आरती संपन्न कराई।
गंगा आरती के दौरान "हर हर गंगे" और "निर्मल गंगा, स्वच्छ गंगा" के नारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह देखते ही बन रही थी। आरती के उपरांत पारंपरिक झिझिया नृत्य का आयोजन भी किया गया, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह आयोजन नवरात्रि के उल्लास और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बना।
इस अवसर पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष गोबिंद कुमार सहित सदस्य सोल्जर, विक्रांत झा, रौशन, विक्की, अमित रॉय और कई अन्य स्थानीय लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर सहित पूरा शहर भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आया।
कोई टिप्पणी नहीं